पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 8 मार्च।
बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देश के आलोक में बगहा पुलिस जिला में ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाकर कुल 34 लोगों को चोरी या गुम हुये मोबाइल रिकवर कर मोबाईल धारकों लौटाए गए।उक्त जानकारी बगहा पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी /खोये / गुम हुये मोबाईल के बरामद करने हेतु डीआईएयू टीम को निर्देशित किया गया था। डीआईयू टीम द्वारा छः माह में कुल-34 चोरी/खोये हुए मोबाईल को बरामद किया।जिसे आज बगहा पुलिस कार्यालय में मोबाईल धारकों को बुलाकर उन्हें मोबाईल वापस किया गया।एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत थानावार कुल 34 मोबाईल बरामद किए गए।जिसमें पटखौली थाना-04,बगहा थाना 03,लौकरिया थाना-11,भैरोगंज थाना- 04,चौतरवा थाना -03,चिउटहाँ थाना-01,सेमरा थाना – 01,भितहा थाना – 01,साईबर थाना – 03 मोबाईल बरामद किया गया।वही मोबाइल को पाकर लोग काफी खुश नजर आए।एसपी ने कहा कि जैसे-जैसे लोगों के चोरी या खोए हुए मोबाइल रिकवर होते रहेंगे,हम मोबाईल धारकों को बुलाकर मोबाईल वापस करते रहेंगे। वही मोबाइल वापस पाकर लोगों ने कहा कि विगत कुछ महीने पहले में मेरा मोबाइल खो गया था स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।मोबाइल पाकर बहुत ही खुश हूं। इसके लिए बगहा पुलिस का यह काम काफी सराहनीय है। इसके लिए बगहा पुलिस प्रशासन को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।