पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 10 मार्च।
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सह पतिलार पंचायत के सरपंच लालमती देवी पति जगन्नाथ यादव द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में 4 विवादित मामलों का शांतिपूर्ण वातावरण में ऑन द स्पॉट सुनवाई किया गया।सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में लगभग 487 मामले प्राप्त है। कुल मामले में निपटारा की संख्या 477 में 112 बैठकें हुई है। लंबित वादों की संख्या में जिसमें 4 मामलों की निपटारा ऑन द स्पॉट शांतिपूर्ण माहौल में किया गया।जो ग्राम कचहरी में मार-पीट विवाद, जमीनी विवाद, मेढ़ विवाद और मार-पीट विवाद को लेकर फरियादी पहुंचे थे। जो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादित मामलों की सुलह समझौता कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में 487 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 477 मामलों की निष्पादन कर दिया गया है। तथा ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 112 बैठकें की गई है।जो साथ ही 48 हजार 7 सौ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है।
इस अवसर पर उप सरपंच बबीता देवी पति रामजतन यादव, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, ग्राम कचहरी सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम, पंच नूर आलम,मंटू कुमार उपाध्याय और चिंता देवी के अलावा वादी व प्रतिवादी समेत कई गणमान्य व समाजसेवी लोग भी शामिल थे।