पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 11 मार्च 2024
सरकार द्वारा संचालित 112 पुलिस सेवा समाज के लिए काफी लाभदायक है। बेवजह 112 पर नहीं करना चाहिए फोन। सरकार के पुलिस विभाग द्वारा 112 पटना से कैसे गाइड होता है इसको जानने की बहुत ही जरूरी होता है। 112 के जो भी अपने प्रभारी फोर्स के साथ रहते हैं, ठीक 112 पर कॉल जब होता है, तो 10 मिनट के अंदर उनको घटनास्थल पर जाना है।अगर 112 का पुलिस दल नहीं पहुंच रहा है घटनास्थल पर तो ऑलरेडी पटना से जीपीएस करके सरकार का पुलिस विभाग 112 प्रमुख तहत इंचार्ज एवं पुलिस बल से कारण पूछ लेती है। सरकार द्वारा संचालित 112 से बहुत ही घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है।वे शहरी क्षेत्र हों या देहात क्षेत्र पुरे मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते रहते हैं। आवश्यकता पड़ने पर ही 112 पुलिस बल को फोन करनी चाहिए। अन्यथा बेवजह फोन करने पर 112 के इंचार्ज सहित पुलिस बल परेशान हो जाते हैं। जिससे फोन करने वाले को कष्ट भी हो सकती है।