सांसद सुनील कुमार ने वाल्मीकिनगर में नवनिर्मित बाल्मीकि कन्वेंशन सेंटर व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
वाल्मिकीनगर 10 मार्च।

वाल्मिकीनगर में नवनिर्मित बाल्मीकि कन्वेंशन सेंटर व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण रविवार को सांसद सुनील कुमार ने किया। इसके पूर्व सांसद सुनील कुमार ने वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह से भी मुलाक़ात कर वाल्मिकीनगर के विकास पर विस्तार से चर्चा की। सांसद ने
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल में उपलब्ध आम जनों के लिए सुविधाओं का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद डॉक्टर संजय सिंह से अस्पताल में किन-किन सुविधाओं की कमी है,उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।ताकि आम जनों के हित में सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। सांसद ने डॉक्टर से अस्पताल में उपलब्ध बेड की संख्या की जानकारी लेते हुए इमरजेंसी और आपात स्थिति में 24X7 स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ हीं अस्पताल के आसपास साफ-सफाई रखने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर पहुंच कर संवेदक द्वारा निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से पूर्ण करने पर संतोष जाहिर किया।सांसद ने कहा कि वाल्मीकि की पावन धरती को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विकसित करना पहली प्राथमिकता है। जल, जीवन, हरियाली, पहाड़, नदी के संगम का प्रतीक बाल्मीकि नगर में विकास की अभी असीम संभावनाएं हैं।आए दिन वाल्मीकि नगर में बहुत कुछ बेहतर हो रहा है। इस अवसर पर राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, इजहार सिद्दीकी, लक्ष्मी खत्री, संजय कुमार, दीपक सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, राजू सिंह, अखिलेश गिरी, मनोज सिंह समेत दर्जनों की संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment