पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 15 मार्च।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देश के आलोक में गोबरहिया थाना क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च पुलिस पदाधिकारियों एवं आईटीबीपी जवानों के द्वारा निकाला गया। लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की गयी। साथ ही लोगों से कहा गया कि कानून व्यवस्था का पालन करें, कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद साह ने बताया कि गोबरहिया थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने ,असामाजिक गतिविधि पर विशेष नजर रखने, शांति पुर्ण माहौल का निर्माण करने, प्रभावित क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण का निर्माण करने को लेकर पुलिस व जवानों ने फ्लैग मार्च की। तथा थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को कायम रखने,भय मुक्त माहौल का निर्माण करने के उद्देश्य से आईटीबीपी जवानों के साथ मिलकर मुख्य मार्ग,हर चौक चौराहे चौक के साथ ही चम्पापुर दोन, सेमरहनी, शीतल बारी, शेरवानी दोन, बनकटवा, पिपरा दोन, गोबरहिया दोन सहित विभिन्न वार्डो के गली,मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकाली गई। ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सादे और वर्दी में पुलिस जवान को हर भीड़ वाले जगहों पर तैनात किया जाएगा। पेट्रोलिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया गया कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु या अनजान व्यक्ति जिसकी एक्टिविटी संदिग्ध लगे को देखते ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि अपराध को घटित होने से पहले नियंत्रित किया जा सके। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे।