एस एस बी 44 वीं बटालियन एवं पुलिस ने 2 किलो 500 ग्राम गाँजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

 

प्रेमचन्द्र साह मैनाटांड पश्चिमी चंपारण।
मैनाटांड 29 मार्च। मानपुर थाना क्षेत्र में एस एस बी 44 वीं बटालियन एवं पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए । शुक्रवार को एक तस्कर को 2 किलो 500 ग्राम गाँजा एवं एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया की गाँजा तस्कर को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दिना नाथ साह उम्र (35) वर्ष गांव झुमका थाना इनरवा निवासी के रूप में किया गया है । जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि हमारी नज़र तस्कर एवं किसी भी प्रकार के तस्करी पर बनी रहेगी । की ताकि कोई तस्कर हमारे थाना या हमारी नजर से भाग कर फरार ना हो सके ।

Leave a Comment