कांग्रेस नेता ने जम्मू कश्मीर के रामबाण में हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त की

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह ने जम्मू कश्मीर के रामबाण में हुए सड़क हादसे में बगहा विधानसभा क्षेत्र के 9 लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।घटना की जानकारी मिलते ही दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दर्दनाक घटना है,ईश्वर उन सभी की आत्मा को शांति प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिजनों के साथ है। कांग्रेस नेता ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें हिम्मत से काम लेने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के नौ लोगों के निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि समाज को भी क्षति पहुंची है। जिससे मेरा मन इस दुःख की घड़ी में काफी शोकाकुल है।मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुखित परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें।

Leave a Comment