प्रेमचन्द साह मैनाटांड पश्चिमी चंपारण।
मैनाटांड 31 मार्च। भंगहा थाना क्षेत्र मे पुलिस एवं एस एस बी 44 वीं बटालियन पंचरौता ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए रविवार को एक तस्कर को बेहरी से 10 किलो ग्राम मादक पदार्थ चरस जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत दो करोड़ है एवं एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। भंगहा थाना अध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया की चरस तस्कर को गिरफ्तार कर कांड स० 27/24 प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विनोद कुमार उप मुखिया साकिन रामपुरवा टोला चपरिया थाना मैनाटांड़ के रूप में किया गया है । जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । डी एस पी जय प्रकाश सिंह और अंचल अधिकारी मैनाटांड़ कुमार आशीष आनंद ने भंगहा थाना में प्रेस कंफ्रेंस में बताया कि हमारी नज़र तस्कर एवं किसी भी प्रकार के तस्करी पर बनी रहेगी। ताकि कोई तस्कर हमारे थाना या हमारी नजर से भाग कर फरार ना हो सके ।