पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2024 का मैट्रिक रिजल्ट 29 मार्च को जारी कर दिया गया है| मैट्रिक परीक्षा में पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के बड़गांव,टोला चौतरवा वार्ड नंबर 04 के रहने वाले प्रिंस कुमार 474 अंक यानि 94.8 % के साथ अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित की है। प्रिंस कुमार के पिता राजेश ठाकुर शिक्षक है एवं माता किरण देवी गृहिणी है। वह आलोक भारती विधालय बेतिया की छात्र है। प्रिंस ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु विभाकर चंद्र पांडेय एवं माता-पिता को दिया है। प्रिंस ने बताया की आगे चलकर वह यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। विधालय के प्रधानाध्यापक विभाकर चंद्र पांडेय ने बताया कि अगर मनुष्य ठान ले और गुरु का मार्गदर्शन सही मिले तो सिर्फ लगन और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल किया जा सकता हैं। प्रिंस के पिता राजेश ठाकुर ने बताया कि काफी गर्व महसूस कर रहा हूं जो मेरा बेटा अव्वल अंक लाकर अपने क्षेत्र की नाम रोशन कि है। प्रिंस ने बताया कि पढ़ाई से संबंधित किसी प्रकार का किसी विषय में दिक्कत होती थी तो अपने विधालय आलोक भारती के शिक्षकों से सवाल का जवाब उनसे जानकारी प्राप्त करता था। प्रिंस ने कहा की उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि माता-पिता गुरूजनो की बदौलत से इस मुकाम तक पहुंचा हूं।