पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
जम्मू कश्मीर के रामबाण में 29 मार्च 2024 को हुए सड़क हादसे में मृतकों का शव आज मंगलवार को घर पहुंचेगा। बगहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह ने बगहा पुलिस जिले के 10 लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। कांग्रेस नेता ने सोमवार को पिपरासी प्रखंड अंतर्गत मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहायता योजना दिलाने की बात कही।पिपरासी प्रखंड में चार,बगहा दो प्रखंड के सिरिसिया व कैलाश नगर म एक एक,बगहा प्रखंड एक के भैरोगंज क्षेत्र अंतर्गत एक, रामनगर प्रखंड क्षेत्र में एक मजदूर सहित 10 लोगों की सड़क हादसा में मौत हो गई थी। कांग्रेस नेता ने घटना की जानकारी ली और घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दर्दनाक घटना है,ईश्वर उन सभी की आत्मा को शांति प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिजनों के साथ है।

कांग्रेस नेता ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें हिम्मत से काम लेने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के 10 लोगों के निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि समाज को भी क्षति पहुंची है। कांग्रेस नेता ने विश्वास व्यक्त किया कि परिजनों को पारिवारिक लाभ और प्रवासी मजदूर दुर्घटना सहायता योजना से 10-10 लाख रुपए सहायता पहुंचाने का बिडीओ और जिलाधिकारी से बात रखी गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास सहायता योजना के तहत आर्थिक मदद के लिए लेटर भी लिखा गया है।इस दुःख की घड़ी में मृत मजदूरों के परिजनों को सहायता राशि मिल सकें।
