पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
रामनगर 13 अप्रेल।
बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर के मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें एनडीए कार्यकर्ता एक साथ मौजूद थे।आगामी लोकसभा चुनाव में बाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत दर्ज करने को लेकर कार्यकर्ताओं ने एक साथ हामी भारी। कार्यक्रम में सुबे की मंत्री शीला मंडल, बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार, राज्यसभा सांसद सतिशचंद दुबे, विधायक भागीरथी देवी, बगहा विधायक राम सिंह , एमएलसी भीष्म सहनी , जदयू नेता राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, भाजपा नेता भूपेन्द्र नाथ तिवारी, लोजपा जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा, राजेश राम,समेत दर्जनों की संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी ने बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से सांसद सुनील कुमार को जिताने की बात कार्यक्रम में कहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शीला मंडल ने वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के प्रत्याशी सांसद सुनील कुमार को पुनः भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन 2024 लक्ष्य 400+ को सफल बनाने और सांसद सुनील कुमार को पुनः भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं से की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार विधान परिषद सदस्य भिष्म साहनी ने की। संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामनगर संजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, दयाशंकर सिंह, दीपक सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तबरेज आलम, समाजसेवी सुमन सिंह, मुखिया प्रमोद ठाकुर, विजय साह, रंजीत उरांव, राजू कुशवाहा, अजय पटेल, प्रमोद साह, अभिषेक राय, विधान सभा प्रभारी अजय कुशवाहा, प्रेम सिंह, दीपक दुबे, वीरेन्द्र तिवारी, विपिन गिरि, बीरु पटेल समेत दर्जनों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
