पंचानन सिंह पश्चिमी चंपारण।
बगहा 13 अप्रेल।
बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत के वार्ड नं.05 बेलवा डुमरिया निवासी उमेश पांडेय ,दिनेश पांडेय, नरेंद्र पांडेय अमित कुमार पांडेय के मुख्य दरवाजे पर शनिवार को विश्व कल्याणार्थ में प्रकांड पंडित नीलेश्वर तिवारी के हाथों वैदिक मंत्रोचारण के बीच हनुमान आराधना चालीसा पाठ सम्पन्न हुआ। जिसमें पंडित नीलेश्वर तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति की असली चौकीदार हम जैसे लोग हैं। इसी चैत्र नवरात्र में भगवान राम ने नूतन वर्ष की शुरुआत कर विधि विधान का तिथि तय किया था। जो आज के समय में श्रीराम। भक्तों ने उनके साथ हनुमान जी की गुणगान कर के अपनी जीवन शैली को बदल देते हैं। वही हनुमान आराधना में भजन गायक भोजपुरी सम्राट ब्यास कृष्णमोहन मिश्र ने भजन में समा बांध दिया। इसके दौरान हारमोनियम खुद को जिम्मेदारी संभाली वही तबला वादक रमाशंकर पांडेय, बैंजू को अपने अंगुलियों से विभिन्न तरंगों को सुमंत कुमार ने महफिल में चार चांद लगा कर भक्त श्रोताओं का मन मोह लिया। वही भजन कीर्तन में बेहतरीन प्रदर्शन करने में मुरलीधर पांडेय,अंकित कुमार पांडेय तथा झाल की ताल फुलूर मिश्र ने बखूबी निभाया। इस दौरान भजन सम्राट कृष्मोहन मिश्र ने कहा कि राम भक्त हनुमान की गाथा को कलियुग का वैतरणी पार उतरने का एक मात्र उपाय है। संकट मिटे हरे सब पीड़ा जो सुमरे हनुमत बलबीरा।इस दौरान वीर हनुमान जी को अंग वस्त्र फल मूल आदि सभी सामग्री सहित आरती कर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान रामाशंकर पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि दीपक पांडेय,जगत नारायण पांडेय, दीपक चंद पांडेय अनूप कुमार पांडेय, बब्लू पांडेय,आलोक त्रिपाठी , अप्पू कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, वंश कुमार विकास कुमार शर्मा, संतोष मिश्रा,मुकेश चौहान, जयेश चौहान जगेश ठाकुर, रमावती देवी, ललिता देवी,पिंकी देवी, मीरा देवी आदि महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।