ग्राम पंचायत राज पोहरा लछनौता मे मनाया गया 134 वां जन्मदिन

अजय कुमार दुबे गौनाहा पश्चिमी चंपारण।

गौनाहा प्रखंड अंतर्गत पोहरा लछनौता में गांव में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 134 वां जन्मदिन देखा गया कि सभी गांव के लोग बड़े ही खुशी का आनंद उठा रहे थे वही सभी बच्चियों ने गीत संगीत से सभी लोगों को मंत्र मुक्त किया वही कैंडल जलाकर सभी अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का पूजन अर्चन किया युवाओं ने बताया कि संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सदा हम लोग के दिल में है सदा रहेंगे क्योंकि उन्हें के बने हुए संविधान पर हम लोग और पुलिस प्रशासन और पत्रकार चल रहा है संविधान नहीं होता तो किसी को बोलने का अधिकार नहीं होता वह थे हमारे बाबा साहब जिन्होंने यह अधिकार हम लोग को दिया जिसमें सभी बच्चे एवं ग्राम वासियों का योगदान रहा बच्चों ने बताया कि इसी तरह हर साल हम लोग 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मानते रहेंगे सभी हमारे गार्जियन लोग हमें इसी तरह ऊर्जावान बनाते रहे मौके पर ,राजेंद्र राम ,विनोद राम, मुकेश राम ,श्याम कुमार रंजन ,राहुल कुमार ,करण कुमार ,इशांत कुमार ,जीवन कुमार ,यशवंत कुमार, बबलू कुमार ,पवन कुमार ,रंजन कुमार , बिगन राम, मुक्तिलाल राम, आदित्य कुमार, बमबम कुमार ,अमरेंद्र राम यदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment