
सफी आलम गौनाहा पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा 02 मई।
इंडो नेपाल सीमा के भिखनाठोरी मे छोटा भंसार कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को किया गया है। भिखनाठोरी निवासी पुना सिंह ने बताया कि भंसार के खुल जाने से अब लोगों को बहुत साहुलियत मिलेगी। समान के दामों मे मामुली अंतर होगा। जिससे स्थानीय लोगों का तेजी से विकास होगा। ठोरी मे भंसार के खुलने से भारत व नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के बीच विधिवत द्विपक्षीय व्यापार आरंभ हो जाएगा। स्थानीय व्यवसायियों में कस्टम कार्यालय खुलने से खुशी की लहर दौड़ गई है। क्योंकि प्रतिदिन नेपाल व भारत के सैंकड़ों लोग दैनिक उपयोग के सामान लेकर आते-जाते हैं। आवागमन में भी होगी सुविधा सड़क मार्ग से नेपाल के अन्य जगहों पर पहुंचना बेहद आसान हो गया है। कस्टम विभाग की अनुमति पर व्यापारी अपने समान को अब आसानी से नेपाल ले जा सकते हैं।