बगहा मे आधुनिक मशीनों से लैस खुशी डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ, कांग्रेस नेता जय सिंह ने की सराहना

पंचानन सिंह बगहा  पश्चिमी चंपारण।
बगहा नगर स्तित डीएम एकेडमी मुख्य चौक पर आधुनिक मशीनों से लैस खुशी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया गया।
दर असल नेपाल औऱ उत्तर प्रदेश की सीमा पर बगहा प्रखंड में स्थित इस डायग्नोस्टिक सेंटर से महज़ चार घन्टे के अंदर थायराइड के जांच की सुविधा मिलेगी। जो स्वास्थ्य जांच के इतिहास में बगहा के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
सेंटर के प्रोपराइटर मोहम्मद नुरैन ने बताया कि बगहा का यह आधुनिकतम डायग्नोस्टिक सेंटर होगा।जहां सभी प्रकार के जांच के अलावे एक्सरे और आने वाले दिनो मे अल्ट्रासाउंड कि भी सुविधा दि जाएगी। इस डायग्नोस्टिक सेंटर पर एक दिन में सिर्फ चार घन्टे के भीतर मरीज को थायराइड जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी, इसके अलावे इलेक्टोलाइट की भी पूरी जांच,सोडियम,पोटैशियम, क्लोराइड, कैल्शियम, सीबीसी, बायोकेमिस्ट्री की जांच, यूरिन टेस्ट आधुनिक मशीन के द्वारा किया जाएगा। बात दे होम कलेक्शन का भी निशुल्क सेवा दिया जाएगा। इस मौके पर बगहा नगर परिषद पुर्व सभापति फ़िरोज़ आलम नें इसकी काफी सराहना किया और उन्होंने बताया कि बगहा के लिए बहुत ही जरूरी था जो थायराइड रिपोर्ट चार दिन बाद मिलता था अब वह महज़ 4 घंटे के अंदर मिल जाएगा। लिहाजा बगहा वासीयों के लिए काफी खुशी औऱ गौरव की बात है। बता दे की जाँच सेंटर पर बगहा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जयशमंगल सिंह ऊर्फ जय सिंह भी पहुंचे थे, और उन्होंने भी इस पहल की काफी सराहना किया। मौके पर मौजूद जेडीयू नेता दयाशंकर सिंह, साकेत पांडेय, अरविंद राव, मोहम्मद राशिद, आजम खान, मोबिन अंसारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment