पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
मैनाटांड़ 16 जून 2024। इनरवा थाना क्षेत्र में इनारवा थाना अध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में रविवार को बकरीद पर्व शांति पूर्ण मनाने को लेकर इनरवा बाजार से लेकर सकरौल गाँव होते हुए घोडपकड़ी गाँव तक इनरवा पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। बकरीद सौहार्दपूर्ण व सदभाव के बीच मनाना है। भाई चारा के साथ मनाने एवं पूर्ण रूप में नहीं घूमने के बारे में बताया गया।अधिकारियों ने कहा कि बकरीद पर्व को अपने घर एवं समाज के साथ मिलकर मनाये हुड़दंग करने वाले को किसी भी सूरत बक्सा नहीं जाएगा। थाना अध्यक्ष ने कहा कि अगर हुड़दंग करते हुए पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।