
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार ग्राम कचहरी के सरपंच लालमती देवी व सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने एक दर्जन भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए आधा दर्जन विवादित मामलों की निष्पादन किया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी की 127 बैठकों में 557 भूमि विवाद मामले की आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें 519 मामलों की सुनवाई करते हुए निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि पतिलार ग्राम कचहरी में कुल 557 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 38 मामले लंबित है, तथा 519 विवादित मामलों की समाधान किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी की 127 बैठकों में 55 हजार 07 सौ रुपये की राजस्व की वसुली की गई है।इस दौरान ग्राम कचहरी में दर्जनों की संख्या में फरियादी व दर्शक मौजूद रहे। जो मारपीट विवाद, रुपया विवाद और ज़मीनी विवाद को लेकर फरियादी पहुंचे थे।
ग्राम कचहरी में मौजूद फरियादियों को संबोधित करते हुए सरपंच ने कहा कि छोटी छोटी विवादित मामलों को गवई स्तर पर सुलह समझौता करने से आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी नहीं होती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में नहीं पड़े। बल्कि ग्रामीण स्तर पर अपनी समस्या को सुलह समझौता करें। तभी आप खुशहाल व आर्थिक परेशानी से बच सकते हैं। इस अवसर पर उप सरपंच बबिता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम, पंच नुर आलम खां, रामचंद्र साह, दीपक सह, रघुवर चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।