बगहा के सिंगड़ी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 17 जुलाई।
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सिंगड़ी में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तीचक के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों महिला पुरुषों ने अपनी आंख की जांच करवायी। डॉक्टर मोनू कुमार एवं राजुरंजन कुमार के द्वारा बारी-बारी से सभी मरीजों के आंख की जांच की गयी। जिसमे 160 मरीजों की जॉच किया गया।

जिसमें मोतियाबिंद के 42 रोगियों को चिन्हित किया गया है।
डॉक्टर मोनू कुमार ने बताया कि इस कैंप में जिनको चश्में की जरूरत थी उन्हें रियायत दर में उपलब्ध कराया गया तथा जिन मरीजों के आंख ऑपरेशन करने लायक है। उन्हें चिन्हित कर मस्ती चक छपड़ा ले जाकर ऑपरेशन कराया जायेगा।

वही मौके पर शत्रुघ्न साह, शेषचंद्र यादव, मोहन चौधरी, भुआल यादव, चंदा राम,हृदया गोंड, सुभाष साह, हरि पंडित, उमेश यादव, मुन्ना साह, मुकेश प्रसाद आदि के द्वारा बारी-बारी से मरीजों की आंख जांच करवाने में सराहनीय भूमिका निभाया गया।

Leave a Comment