पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 18 जुलाई।
वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत बगहा में बन रहें रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण गुरुवार को सांसद सुनील कुमार ने किया। सांसद ने कहा कि रेल ओवरब्रिज को लेकर शिकायत मिली थी की निर्माण कार्य में बहुत तरह की अनियमितता और लापरवाही बरती जा रही है, और गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान सांसद सुनील कुमार ने स्थल पर NHAI ( भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण)के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, निर्माण कंपनी के अभियंता और उपस्थित सभी अभियंताओं को बुलाकर सख़्त निर्देश दिया की जितना निर्माण कार्य अभी तक हुआ उसके कमियों को जब तक दूर नही किया जाता है तब तक आगे का कार्य को रोका जाए, अन्यथा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री विहार नीतीश कुमार से किया जाएगा और लोकसभा में भी इसको लेकर सवाल उठाया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होने मंगलपुर ओवरब्रिज को लेकर भी अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया की निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। मौके पर पूर्व विधायक बगहा प्रभात रंजन सिंह, बगहा पुलिस जिला जदयू मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह,प्रदीप सिंह के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।