पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 05 अगस्त।
बगहा अनुमंडल अस्पताल में विभिन्न क्षेत्रों से आई 08 महिलाओं का निबंधन के साथ बंध्याकरण ऑपरेशन उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी की देख रेख में सोमवार को सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार, महिला विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा व डॉ बालेश्वर प्रसाद के द्वारा ओटी टीम के साथ किया गया। उपाधीक्षक डॉक्टर ए.के तिवारी ने कहा कि बंध्याकरण के माध्यम से परिवार नियोजन को प्रभावी बनाने के लिए मुफ्त बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाता है। बताया कि ऑपरेशन करने के बाद सभी महिलाओं को मुफ्त में दवा भी दिया गया। इसके साथ ही उन्हें कई आवश्यक सुझाव दिए गए ताकि ऑपरेशन बाद उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत ना हो। साथ ही ऑपरेशन के बाद सभी महिलाओं के खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाने कि बात बताई गई।