वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने चंदरपुर रतवल पंचायत के बिभिन्न वार्ड में किया जनसंपर्क,लोगों की सुनी समस्या

 

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

वाल्मीकनगर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह मेरा स्वाभिमान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चंदरपुर रतवल पंचायत के बकवा व मकरी वार्ड नंबर 04,05,06 और 07 में पहुंचकर ग्रामीण लोगों से जनसंपर्क किया। लोगों की समस्या से अवगत हुए।जनसंपर्क के दौरान दिनेश अग्रवाल से विभिन्न वार्डो में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और काफ़ी उत्साह देखा गया। बता दें कि दिनेश अग्रवाल बाहर से बगहा आगमन होते ही उन्होंने लोगों के बीच पहुंचकर सीधा जनसंपर्क किया।जहां समाजसेवी दिनेश अग्रवाल द्वारा चंदरपुर रतवल के विभिन्न वार्डो में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को बारी-बारी सुना और उसे त्वरित समाधान कराने का आश्वासन दिया। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि मेरे संस्था के पदाधिकारीगण लगातार क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और समस्याओं का समाधान कराया जा रहा हैं। मेरा स्वाभिमान संस्था द्वारा चलाई जा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को लाभान्वित भी किया जा रहें हैं।दिनेश अग्रवाल ने बताया बगहा विधानसभा अंतर्गत चंदरपुर रतवल के वार्ड 04,05,06 और वार्ड संख्या 07 में जनसम्पर्क करके जनता के स्थिति परिस्थिति से अवगत होते हुए उनके समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिए।

उन्होने कहा कि मेरा स्वाभिमान स्वास्थ्य योजना के तहत 1 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए संजीवनी हेल्थ कार्ड बनाकर 2 से 3 लाख तक की आर्थिक मदद के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किए। अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिए। इस अवसर पर उमेश अग्रवाल,जितेंद्र कुमार,अशोक राव, प्रेमशंकर सहित तमाम ग्रामीण महीला और पुरुष लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment