एसएसबी ने 22 बोरा यूरिया खाद एवं 02 साइकिल को किया जब्त

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

नरकटियागंज। 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी डी – समवाय के कार्यक्षेत्र वाह्य सीमा चौकी भंगाहा में सीमा स्तम्भ संख्या – 425 के समीप आज दिनांक- 09.08.2024 को सुबह 0510 बजे विशेष नाका कमांडर मोन कुमार, सहायक उप निरीक्षक ने अपनी टीम के द्वारा अवैध 22 बोरा यूरिया एवं 02 साइकिल जब्त किया समवाय प्रभारी निर्मल चकमा, सहायक कमान्डेंट द्वारा बताया गया कि पूर्व सूचना के आधार पर यह विशेष नाका लगाया गया था जिसमे जब्त किये गए अवैध 22 बबोरा यूरिया एवं 02 साइकिल को कस्टम डिपार्टमेंट बेत्तिया को सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Comment