पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 15 अगस्त। बगहा प्रखंड एक के सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत अर्चना पांडेय व वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने 15 अगस्त को पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन कर 78 वीं स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुखिया अर्चना पांडेय ने पंचायत भवन पर झंडोत्तोलन किया। मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहन चौधरी, बबलू साह, भटूमन यादव, संजय यादव, रामाशीष ठाकुर, रमेश चौधरी समेत तमाम पंचायत वाशियो मौजूद थे। मुखिया अर्चना पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि उन तमाम शहीदों को पूरे पंचायतों की ओर से नमन करता हूं। जिनके बलिदान के कारण आज हम 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जुटे हैं। हमें उन शहीदों के त्याग को अपने जीवन में उतारना होगा। तभी हमारा समाज व देश का चहुमुंखी विकास की गाड़ी की रफ्तार तेज गति पकड़ सकेगा। आज पंचायत का जो विकास झलक रहा है वह सभी ग्रामीणों के सहयोग का परिणाम है।