बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली आपूर्ति और सस्ते दर पर देने को लेकर कांग्रेस नेता जय सिंह के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया शुरुआत

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 13 अगस्त। बिहार में 200 यूनिट मुफ्त बिजली आपूर्ति देने और सस्ते दर पर बिजली आपूर्ति के मांग को लेकर बगहा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह के नेतृत्व में जनता से संवाद कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।कांग्रेस नेता जय सिंह ने कोल्हूआ चौतरवा पंचायत के सिकटौर में जनसंवाद के दौरान लोगों से कहा कि 04.00 बजे शाम को 200 यूनिट बिजली की मुफ्त आपूर्ति सरकार को कर देना चाहिए।

विहार में बहुत से ऐसे गरीब मजदूर वर्ग के लोग हैं जो 100 ,200 मजदूरी करने वाले है। जिनको अपना परिवार को खर्चा चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि अगर सरकार पहल नहीं करती हैं तो बगहा विधानसभा क्षेत्र के 29 पंचायतों में ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।जो आगे चलकर आन्दोलन का रूप लेगा। इस दौरान भुवनेश्वर मिश्रा, मोहन चौधरी, अशोक साह, शेषचंद यादव, शत्रुध्न साह, हृदया गोंड, चंदा राम, तुफैल अहमद, दिनेश यादव आदि काग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ सैकड़ो ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Leave a Comment