पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा विधान सभा क्षेत्र के डुमरिया फार्म हाउस निवासी भाजपा नेता श्वेत मणि सिंह उर्फ तुषार सिंह को ऑक्सफोर्ड स्कूल बगहा में पढ़ रहे नौवी के छात्र आदित्य कुमार पिता अशोक बैठा वार्ड नं – 17 निवासी ने मंगलवार को भाजपा नेता की तस्वीर का पेंटिंग बनाकर उपहार के रुप में भेंट किया। भाजपा नेता तुषार सिंह ने कहा कि ऑक्सफोर्ड स्कूल बगहा में पढ़ रहे नौवी के छात्र आदित्य कुमार ने मेरे तस्वीर का पेंटिंग बनाकर मुझे उपहार के रुप में दिया हैं। मुझे आदित्य कुमार के हुनर पर गर्व महसूस हों रहा है। आदित्य की उज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना है कि और आगे बढ़े।
वही आदित्य ने क्षेत्र में खूब सुर्खियां बटोर रहा है।मौके पर भाजपा कार्यकर्ता लालबाबू यादव, नन्हें मिश्रा, राजही यादव, बबलू यादव समेत अन्य लोगों ने आदित्य कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।