राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में उत्साव उमंग से मनाया गया शिक्षक दिवस

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा।5 सितंबर 2024 को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। मद्देनजर प्रखण्ड बगहा एक अंर्तगत सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत के राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में गुरुवार को यह दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन व निर्देशन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि बीआरसी शंभू राम बीआरसी प्रखण्ड बगहा एक रहें।वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, लालू चौधरी, दयानंद सिंह, धनेश्वर मिश्रा, अनूप तिवारी, रागिनी सिंह, रिंकी कुमारी, विक्की कुमारी सरफुद्दीन मियां ,अजय आनंद, अमरेंद्र कुमार, कुमारी नीलू आदि शिक्षक शिक्षिकाओं तथा गुलशन कुमार आदित्य कुमार, गुलशन कुमार, सत्यम कुमार, सिकंदर कुमार, संजीवनी कुमारी, संध्या कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, निशा कुमारी, रनीता कुमारी, अनामिका कुमारी और अर्पणा कुमारी आदि छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया I सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम शिव स्तुति नृत्य, गुरु भक्ति सुस्वागतम व समूह गान आदि ने सभी दर्शकों का दिल जीत कर मंत्र मुक्त कर दिया। अंत में विद्यालय प्रधान शिक्षक अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वकील अपना कार्य ठीक प्रकार से नहीं करता तो उसका प्रभाव सिर्फ कुछ सीमित लोगों पर पड़ता है, परंतु एक शिक्षक अपना काम ठीक से नहीं करता तो सोचो उसका प्रभाव न जाने कितने परिवार समाज व देश की आने वाली पीढ़ी पर पड़ सकता है Iउन्होंने अपने संबोधन में एक शिक्षक की महत्वता को बताया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त शिक्षकगण का दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं,छात्र-छात्राओं और अभिभावक गण मौजेद थे।

Leave a Comment