पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।बगहा 07 सितंबर। पूरे देश में विपक्षी पार्टियों ने जाति आधारित जनगणना के साथ साथ बिहार में एनडीए की सरकार पर 65 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए दबाव बनाते हुए आज बिहार में विपक्ष में बैठी राजद ने खुद को पार्टी बनाकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस दौरान बगहा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के वरीय समाजसेवी तथा जुझारू नेता श्वेतमणि कुमार सिंह उर्फ तुषार सिंह ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया के साथ कहा कि भारत एक गांवों का प्यारा देश है। देश में कुछ परिवारवाद की राजनितिक पार्टीयां हैं।जो बिहार के लोगों को भ्रम में डाल कर चुनावी लाभ लेने में विश्वास रखती है। जबकि जदयू नेता नीतिश कुमार के साथ सरकार में शामिल थे। तो उस समय इस तरह की बातें सामने नहीं आई थी। आज जब कि सरकार के विपक्ष में बैठते ही दूसरा आलाप शुरू कर दिया है। वहीं देश में गरीबों, दलितों आदिवासियों तथा ओबीसी के नाम पर आरक्षण लागू करने लिए मुहिम छेड़ दिया है। देश में सबसे उपयुक्त समय आ गया है कि अमीर तथा गरीब कार्ड बनाकर देश के साथ न्याय किया जाना चाहिए। जाति धर्म संस्कृति से ऊपर उठकर किसी भी जाति के गरीब परिवार के सदस्य हो उसे ही आरक्षण का असली लाभ मिलना चाहिए। वही देश भर में बंचितो , शोषितों के लिए भाजपा की राष्ट्रीय पार्टी सड़क , सदन तथा न्यायालय तक हम गरीबों दलितों आदिवासियों के साथ अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे। हलाकि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों दलितों आदिवासियों कमजोर वर्ग के लोगों के लिए काफी कुछ योजनाएं चलाया है। जिसे उस योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल रहा है। आरक्षण के हाय तोबा मचाने वाले लोगों के बयान पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधान सभा के सदन में यहां तक कह डाला कि अब अमीर गरीब का ही कार्ड बनेगा,तब जाकर देश की स्थिति सुदृढ़ होगी।