पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा विधान सभा क्षेत्र के भोलापुर खरहट त्रिभवनी पंचायत के काली माई मंदिर खरहट पोखरा पर दिनांक 08 सितम्बर 2024 को समय 11 बजे दिन में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने और बिहार में महंगे दर पर बिजली आपूर्ति के विरोध में बगहा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह के नेतृत्व में जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित होगी। बता दें कि जनता हित में यह कार्यक्रम बगहा विधान सभा क्षेत्र के कई पंचायतों में हो चुका है। कांग्रेस नेता जय सिंह ने बताया की जबतक सरकार हमारी समस्या को लेकर निदान नहीं करती हैं तो हमारा आभियान जारी रहेगा। संवाद कार्यक्रम में पहुंचे आगंतुकों से जिसमें आगामी आंदोलन की रूप रेखा के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम में आप सभी ग्रामीण गण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि समय पर उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनावें।