भाजपा नेता तुषार सिंह ने राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल से किया शिष्टाचार मुलाकात

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 09 अक्टूबर। भाजपा के युवा नेता तुषार सिंह ने पटना में बिहार सरकार के राजस्व मंत्री सह भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से औपचारिक भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान तुषार सिंह ने कहा कि बगहा विधान सभा के सैकड़ों भूधारी किसानों के जमीन के खारिज दाखिल में विलंब होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिसको लेकर राजस्व मंत्री से इस बाबत किसानों की सुविधा मुहैया कराने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया।साथ जमीन सर्व में कर्मचारियों की मनमानी पर ब्रेक लगाने की गुहार लगाया गया। इस दौरान मंत्री दिलीप जायसवाल ने वार्ता में आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में सभी राजस्व कर्मचारियों को आदेशित करते हुए कहा कि हर हाल में 5दिनों के अंदर दाखिल खारिज करना अनिवार्य होगा।साथ ही जमीन सर्वे में कर्मचारियों को भूधारियों से पैसे की वसूली पर किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा।बतादें कि जमीन की दाखिल खारिज में राजस्व विभाग के द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। साथ ही जमीन सर्वे के कार्य में भूधारियों के द्वारा लंबी कतार में घंटो लाइन में खड़ा होना इस बात का संकेत दे रहा है।वही बगहा विधान सभा के सभी भूधारियों से इस पर कहना है कि अपनी जमीन के कागजात को दुरुस्त कराने में किसी भी बिचौलियों के झांसे में नहीं आएं। तथा अपने आपको पूरे मजबूती से खड़ा रहें।यदि किसी तरह की जमीन संबंधी किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो तुरंत संपर्क करें।

Leave a Comment