बगहा मवेशी असपताल स्थित पूजा पंडाल में माता के आसन्न लाने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, पूजा अर्चना के बाद खुलेगा माता का पट्ट

 

पंचानन सिंह ब्यूरो अयोध्या टाइम्स बगहा पश्चिमी चंपारण।

 

बगहा 09 अक्टूबर। दशहरा पुजा को लेकर मवेशी अस्पताल स्थित पूजा पंडाल में मां के आसन्न लाने के लिए पूजा समिति के सदस्यों के साथ – साथ काफी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे बच्चियां श्रद्धालु सभी पूजा पंडाल तक पहुंचे। जहां से बैंड बाजे एवं मां के जयकारा के साथ अलग-अलग जगह से पुजारी (पंडितो) के द्वारा पूजा पाठ कर माता का आसन्न भक्तों के द्वारा माता को डोला में बैठाकर भक्तों ने कंधों पर डोला उठाए।

भक्तो ने माता का जयकारा लगाते हुए पूजा पंडाल तक पहुंचे जहां माता के बनाए हुए प्रतिमा के समक्ष रख उनके प्राण प्रतिष्ठा को पंडित मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद मां का खुलेगा पट्ट जहां भक्तों ने माता की जयकारा लगाते रहे और मां की जयकारा से पूरा शहर गुंजयमान रहा।

मां का आसन्न लाने वाले पूजा पंडालो में बगहा विधायक राम सिंह, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जदयू के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, रितु जयसवाल, राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह, गुड्डू जय्यसवाल, बाहुबली सिंह, पिंटू यादव,राजू बैठा, रंजन पटेल, उज्वल पटेल, सुभम कुमार, रिशु कुमार, कृष्णा कुमार,मिठू कुमार, मनोज सिंह,आदि समेत सकड़ो बगहा नगर परिषद् के भक्तगण मौजूद थे।

Leave a Comment