चंडी मां स्थान परिसर में रावण वध का आयोजन, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 12 अक्टूबर। विजयादशमी के अवसर पर शनिवार को मलपुरवा चंडिस्थान मां परिसर में रावण वध पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा चंडी मां मंदिर से शुरू हुई, जिसने नगर परिषद् क्षेत्र बगहा चौक, मवेशी अस्पताल होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई। मंदिर परिसर में पहुँचकर भक्तो ने पूजा भी की और अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एमएलसी भीष्म साहनी ने कहा कि श्रीराम ने इसी दिन सीता का हरण करने वाले लंका नरेश रावण का वध किया था। उन्होंने आगे कहा, “मां दुर्गा ने महिषासुर के साथ दस दिनों तक संग्राम करने के बाद उसका वध किया। यही कारण है कि इस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है। यह केवल त्योहार नहीं, बल्कि शक्ति की उपासना और शौर्य को नमन करने का पर्व है।

किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह नव दुर्गा पूजा समिति मवेशी अस्पताल स्थित प्रवक्ता मुन्ना सिंह ने कहा कि कुरीतियों का विनाश करने वाली मां जगत जननी जगदंबा की आराधना पूरे जग में होती है। आज के युग में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आवश्यकता हर घर में है। हमें भ्रष्टाचार, अपराध और गंदगी का दमन कर ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के सपने को साकार बनाना चाहिए।

इस अवसर पर डीएसपी बगहा कुमार देवेन्द्र, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार,पूर्व सभापति फिरोज आलम, इंद्रेस पाण्डेय, विनोद कुशवाहा,दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह, मोहन तिवारी,जनप्रतिनिधी व हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Comment