लोक शिकायत कार्यालय में 19 मामलों का किया गया निष्पादन

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 16 अक्टूबर।अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा बुधवार को कुल 48 मामलों की सुनवाई की गई। लोक शिकायत पदाधिकारी द्वारा जो 19 मामलों के निष्पादन किया गया। जबकि अन्य मामलों में संबंधित पक्षों को अगली तिथी पर पुर्ण साक्ष्य व कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया।जिसमें राजस्व सम्बंधित 22, थाना सम्बंधित 5, विद्युत विभाग संबंधित 5, नगर परिषद -3, प्रखण्ड कार्यालय सबंधित -1, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बगहा संबंधित-2, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बगहा दो संबंधित 1 सहित अन्य 9 मामलों की सुनवाई हुई।अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि कुल 48 मामले में सुनवाई की गई। जिसमें 19 मामलों के निष्पादन किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में संबंधित अंचल अधिकारी,थाना, नगर परिषद समेत अन्य लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करते हुए सुनवाई की अगली तिथि को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment