बिजली विभाग चला रहा आपरेशन, आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

गौनाहा 02 नवंबर/प्रखंड अंतर्गत बेलसंडी पंचायत में बिजली विभाग की टीम ने बकाया बिल वसुली के साथ बिजली चोरी को रोकने के लिए आपरेशन चलाया और बिजली चोरी को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में दहशत फैल गई है। आगे भी ये अभियान जारी रहने वाला है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए बिजली विभाग की ओर से आपरेशन चलाया गया। और रेड मारी गई। इस दौरान अवैध तरीके से बिजली जलाने पर 07 लोगों के खिलाफ गौनाहा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वही संबंध में कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि बेलसंडी पंचायत के वार्ड संख्या 3 में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 12 बिजली कनेक्शन चेक किया गया। जिसमें सात लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे थे। लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। बताते चलें कि गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में तमाम प्रयासों के बावजूद भी बिजली चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। विभागीय तौर पर अल्टीमेटम के बाद भी बकाया बिल जमा नहीं किया जा रहा लिहाजा अब बिजली विभाग का आपरेशन आगे भी जारी रहने वाला है। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि बिजली चोरी मामले में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment