सज-धजकर तैयार हुआ आस्था व विश्वास का छठ घाट

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 5 नवम्बर। महापर्व छठ को लेकर जिले के सभी छठ घाट सज-धजकर तैयार हैं। बगहा अनुमंडल अंतर्गत छोटकी पट्टी, पिपरिया, बेलवा डुमरिया, मेहुड़ा,बड़गांव, पतिलार, दीनदयाल नगर, गुड़िया पट्टी ,कैलाश नगर समेत विभिन्न घाटों का साफ-सफाई से लेकर रोशनी तक की चकाचक व्यवस्था है। प्रशासन,पूजा समिति के सदस्य और ग्रामीण तालमेल के साथ काम करें तो उसका क्या परिणाम निकलेगा यह शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के घाटों पर दिख रहा है। लोक आस्था व प्रकृति पूजा का महापर्व को लेकर जिले की सभी प्रमुख नदी, तालाब और घाट चकाचक सज-धजकर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। अर्घ्य देने के लिए प्रशासन, आम लोग और सामाजिक संस्थाओं ने मिल-जुलकर साफ-सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था कर दी है। जिन तालाबों में पानी की कमी थी वहां पानी भरा गया है। जहां पानी ज्यादा है वहां बैरिकेडिंग व सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दर्जनों ऐसे जगह हैं जहां पर लोगों ने अपने स्तर से भी घाटों को सजाया है। एहतियातन प्रशासन द्वारा भी सभी प्रमुख घाटों पर नाव, गोताखोर आदि की व्यवस्था की गई है।वही छोटकीपट्टी छठ पूजा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सदस्य प्रेम शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह, अमित मिश्रा ,शेखर सुमन,राजू तिवारी आचार्य ऋषिकेश तिवारी, विनय सिंह समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी समुचित व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

Leave a Comment