अजमेर आलम गौनाहा पश्चिमी चंपारण।
*बीडीओ ने किसानों को ऊत्पादन बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का प्रयोग करने पर दिया बल*
गौनाहा/प्रखंड अंतर्गत शनिवार को ई-किसान भवन गौनाहा के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम की अध्यक्षता में रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम, उप प्रमुख राजेश गढ़वाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।वही बीडीओ ने प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को ऊत्पादन बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का प्रयोग करने पर बल दिया ताकि उनकी आमदनी में ईजाफा हो सके।उप प्रमुख ने अपने संबोधन में किसान भाईयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज आप सभी अन्नदाताओं के मेहनत से ही देश के सभी अमीर या गरीब का भरण पोषण होता हैं। आपलोगो के मेहनत के बदौलत ही देश के लोगों की थाली में अनाज पहुंचता हैं। वहीं प्रखंड उधान पदाधिकारी विनय कुमार ने बागवानी योजना अंतर्गत पपीता,केला, अमरूद,नींबू की खेती पर बल दिया।रवी योजना में अनुदानित दर पर बीज वितरण की जानकारी दी साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करने के लिए अपना नंबर सार्वजनिक किया। वही प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सचिन्द्र कुमार सिंह ने मधुमक्खी पालन,कृषि यांत्रिकीकरण, मशरूम ऊत्पादन आदि के बारे में बताया,जिससे किसान भाई अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है। कृषि समन्वयक रामू प्रसाद,सत्येंद्र सिंह,रवि किशोर सिंह,विनय कुमार एवं किसान सलाहकार सन्नी कुमार तिवारी, शशिभूषण श्रीवास्तव, सुधीर कुमार,जितेन्द्र कुमार,राहुल द्विवेदी,संजय कुमार,विजय चौरसिया ने भी किसानों को संबोधित किया।मौके पर वैधनाथ यादव, बिन्दा प्रसाद, निर्मल शर्मा, अकलु मियां, असदुल्लाह साई,शैलेंद्र यादव,विशुनदयाल राय,राजेश सहनी, नरेन्द्र प्रसाद आदि सहित सभी पंचायतों के किसानों ने काफी संख्या में भाग लिया।कृषि समन्वयक सत्येन्द्र सिंह,रवि किशोर सिंह,रामु प्रसाद, सत्यानंद,विनय कुमार,किसान सलाहकार सन्नी तिवारी,मनोज यादव,अजिमुल्लाह,किशोर कुमार, जितेन्द्र कुमार, शशिभूषण श्रीवास्तव,विरेंद्र कुमार,जयप्रकाश पंडित,सुधांशू पाण्डेय,मुकेश कुमार सहित सभी कृषि कर्मीयों की गरिमामयी उपस्थिति रही।