गौनाहा में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दुसरे दिन उमड़ी भारी भीड़ ।

 

 

 

मटियरिया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के लिए दिग्विजय यादव ने किया नामांकन।

 

 

 

अजमेर आलम गौनाहा

 

गौनाहा 18 नवंबर/प्रखंड में होने वाले आगामी 1 दिसंबर को प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर रविवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नामांकन के दुसरे दिन प्रत्याशी और समर्थकों के भारी भीड़ उमड़ पड़ी । वही अध्यक्ष पद के लिए जहां मटियरिया पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय ‌यादव,धनौजी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान मुखिया प्रदीप पंजियार, दोमाठ पंचायत से इंद्रसेन महतो, मेहनौल से शाहनवाज खान, गौनाहा से चंदन कुमार व रमाकांत शर्मा, धमौरा से अमित कुमार इस प्रकार से कुल 9 पंचायतों से 11 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया है। वही 11 पंचायतों से 29 सदस्यों ने अपना नामांकन के लिए पर्चाभरा है । निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शिव जन्म राम ने बनाया कि शांतिपूर्ण नामांकन हुआ हैं। अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई इसीलिए पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है । नामांकन की प्रक्रिया 17 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक होगी। वही स्कूटनी 20 नवंबर को होगी तथा पैक्स का चुनाव 1 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। तथा काउंटिंग 2 दिसंबर को होगी। नामांकन परिसर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Leave a Comment