गौनाहा में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन उमड़ी भारी भीड़

 

 

अजमेर आलम गौनहा पश्चिमी चंपारण।

 

गौनाहा 19 नवंबर/प्रखंड में होने वाले आगामी 1 दिसंबर को प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर रविवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशी और समर्थकों के भारी भीड़ उमड़ी।वही बेलसंडी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए शेख मोजमिल व दुर्गा राउत ने नामांकन दाखिल किया। तो वही मटियरिया से सुकट राम व रविंद्र चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार से कुल तीन दिनों में 11 पंचायतों से 25 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया है तो वही 11 पंचायतों से 125 सदस्यों ने अपना नामांकन के लिए पर्चाभरा है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शिव जन्म राम ने बताया कि शांतिपूर्ण नामांकन हुआ हैं। अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई इसीलिए पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है । वही स्कूटनी 20 नवंबर को होगी तथा पैक्स का चुनाव 1 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। तथा काउंटिंग 2 या 3 दिसंबर को होगी। नामांकन परिसर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Leave a Comment