15 दिसम्बर को मोतिहारी में आयोजित जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का किया गया आह्वान 

 

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

हरसिद्धि 14 दिसम्बर।विधानसभा अंतर्गत हरसिद्धि प्रखंड के पानापुर रंजीता, सोनबरसा, बैरिया डीह, हरसिद्धि पकड़िया, जागा पाकड़, भादा, मानिकपुर, मटियरिया, गायघाट, मठ लोहियार, और यादोपुर पंचायत कार्यकारिणी की बैठक कर सभी कार्यकर्ता साथियों से 15 दिसम्बर को मोतिहारी में आयोजित जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इसके पूर्व तुरकौलिया प्रखंड में भी बिजुलपुर, जयसिंहपुर उत्तरी, बेलवा राय और तुरकौलिया पश्चिम आदि पंचायतों में बैठक कर कार्यकर्ताओं से मोतिहारी चलने का आह्वान किया गया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष के साथ जदयू नेता श्याम सुंदर शर्मा, हरेंद्र पटेल, सुदीश कुमार, राजन पंडित आदि साथ रहे।विधानसभा प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि नीतीश सरकार से विकास कार्यों से जनता काफी खुश है और एकबार फिर 2025 में नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनाने को तैयार है। सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी व सुमित सिंह, नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार, एमएलसी संजय सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा व रीना देवी की मुख्य रूप से उपस्थिति रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिया कि हरसिद्धि विधानसभा से सम्मेलन में अच्छी उपस्थिति रहेगी। तुरकौलिया प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार पटेल और जिला महासचिव बदरी पासवान तैयारी में लगे हुए हैं।भ्रमण टीम में प्रखंड अध्यक्ष डॉ कश्यप कुशवाहा, प्रखंड प्रभारी प्रमोद पासवान, प्रखंड महासचिव विकास कुमार केसरी, प्रवक्ता उदय कुमार सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष इम्तेयाज़ अंसारी और युवा प्रखंड अध्यक्ष भारत भूषण पांडेय शामिल रहे। पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार केसरी, सुनील कुमार पटेल, सचितानंद पाण्डेय, लालबाबू पटेल और रामदेव गिरी की अध्यक्षता में संबंधित पंचायत में बैठक आहूत की गयी।

इसी क्रम में पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा से भी उनके सोनबरसा स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाक़ात हुई। सभी कार्यकर्ता साथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Comment