
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
14 अप्रैल 2025 से होगा विशेष विकास शिविर का शुभारंभ
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित एवं योग्य परिवारों को 22 प्रकार की योजनाओं/कार्यक्रमों से किया जायेगा आच्छादित
जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का होगा आयोजन
विशेष विकास शिविर के आयोजन के निमित समाहरणालय सभागार में कार्यशाला हुआ सम्पन्न।
बेतिया।जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर के आयोजन के निमित आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है। इस शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना लक्षित है।उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसकी शुरूआत 14 अप्रैल से हो रही है। सभी संबंधित अधिकारी समन्वय स्थापित कर मिलजुल कर बेहतर तरीके से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएं। लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने बताया कि विशेष विकास शिविर के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों के व्यक्तियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) से आच्छादन, उज्जवला योजना से आच्छादन, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम/कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना, ई-श्रम कार्ड/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन (श्रमिक कार्ड), आयुष्मान भारत कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, वास भूमि/बंदोबस्ती के लाभों से आच्छादित किया जाना है। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा योजनाएं (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन/विधवा पेंशन/लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन/मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना/राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना/मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना/कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना/मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना/मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना/प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना/राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना/बिहार निःशक्तता पेंशन योजना/दिव्यांग कार्ड/दिव्यांग विवाह योजना से भी लाभान्वित किया जाना है।
इसके साथ ही बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजनाएं (चश्मा वितरण/हियरिंग ऐड/तिपहिया साईकिल वितरण), हर घर नल-जल योजना का आच्छादन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, ग्रामीण कार्य विभाग (अनुसूचित जाति एवं अनु0 जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना) एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है।उन्होंने कहा कि विशेष विकास शिविर का आयोजन जिले के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में होगा। यह शिविर 14 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग शिविर आयोजन के पूर्व ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित एवं योग्य परिवारों से आवेदन प्राप्त करने एवं निष्पादन करने की कार्रवाई करेंगे। कैम्प में छूटे हुए परिवारों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा एवं यथासंभव ऑन-स्पॉट निष्पादन किया जायेगा। शिविर में पूर्व निष्पादित आवेदनों का हकदारी या फिर आच्छादन संबंधी प्रमाण पत्र लाभुकों के बीच वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वैसे सेवा हेतु आवेदन, जिसमें किसी कारणवश निर्धारित अवधि में आवेदन का निष्पादन नहीं किया जा सके, उन सेवाओं के लिए भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उन्हें संबंधित योजना से लाभ ससमय प्राप्त हो। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष विकास शिविर का आयोजन पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के द्वारा किया जायेगा, जिसमें सभी संबंधित विभाग के पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहेंगे। जिला से नामित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सम्पूर्ण आयोजन का अनुश्रवण करेंगे।
कार्यशाला में बताया गया कि निर्देशानुसार प्रत्येक कैम्प के शिविर प्रभारी प्रखंडस्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारी में से नामित कर दिया गया है। आयोजन संबंधी माइक्रोप्लान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य तैयारियां की जा रही है, जो ससमय पूर्ण करा ली जाएगी।पुलिस अधीक्षक, बेतिया शौर्य सुमन ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में पुलिस और तत्परता दिखायेगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के माध्यम से कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएंगे। विधि-व्यवस्था संधारण बेहद जरूरी है। विशेष विकास शिविर के आयोजन में पुलिस पदाधिकारी अपेक्षित सहयोग करेंगे।पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष बीडीओ, सीओ आदि से समन्वय स्थापित कर टोलों में जाए और वहां के परिवारों को योजनाओं से अवगत कराएं ताकि उन्हें लाभ मिल सके। सरकार की मंशा है कि वंचित लोगों का विकास हो। इस हेतु पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों एवं दायत्विं का बखूबी निवर्हन करें।उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर के माध्यम से वंचित एवं योग्य परिवारों को 22 तरह की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से परिवारों को आच्छादित करना है। सभी प्रखंडस्तरीय एवं पंचायतस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी पूरी तन्यमयता के साथ शिविर को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएं।इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र सहित जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने विशेष विकास शिविर के रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।