
बेतिया/जिला मुख्यालय गेट पर
नागरिक राजनीतिक मोर्चा के तत्वाधान में जिला मुख्यालय गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें निम्न मांगो को रखी गई।
1. महादलित भूमिहीन लोगों को 5 डिसमिल जमीन भूमि दिया जाये तथा प्रत्येक घर में 5 से 6 परिवार रह रहा है इस पर विचार करते हुए कार्यवाही किया जाये।
2. ग्राम कोलिका डीह भरवा टोला, पंचायत मुसली सेनुअरिया, वार्ड नंबर-05 में खाता 105 है जो लक्ष्मण भगत के चेला रगन भगत कम बैराग करके खतियान दर्ज है इनकी कोई वंश या चेला नहीं है। इसलिए यह भूमि महादलित में वितरण किया जाये तथा इसी मौजा के मनिकिशोर कोइरी, सुरेन्द्र कोइरी अपने पिता चोकट कोइरी के नाम से कानून को अंधकार में रखकर जमाबंदी 93 काएम कराया है। राजस्व कर्मचारी एवं सर्वे अमिन से साठ गाठ मिली भगत से यह काम किया गया है। 93 जमाबन्दी को निरस्त किया जाये जो चोकट कोइरी के नाम से जाली फर्जी चल रही है अन्यथा हमारे संगठन चरणबद्ध कदम उठाएगी इनकी विरुद्ध इन सभी कर्मचारी एवं जाली फर्जी लोगो की विरुद्ध कानूनी कार्यवाही उच्चन्यालय से भी किया जायेगा। इसका सही जांच पड़ताल नहीं किया गया तो क्योकि बैराग लोगो को कोइ बंश विक्षा नहीं होता तथा कुल रकबा इस खतियान का 28 बीघा है। इतना जमीन हड़प लेना चाहता है।
3. भीखम पुर मौजा राजस्व थाना नंबर 4 में खाता 05 में 100 बीघा जमीन है जो महारानी जानकी कुंवर के नाम पर है। उसे जमीन को भूमि लोगों को वितरण किया जाए ताकि महादलित लोग अपना जीवन यापन कर सके बिहार सरकार को जनता आभार व्यक्त करेंगी।
4. आंचल लौरिया के क्षेत्राधिकार में पड़ता है ग्राम दनियाल परसोना गांव में जो गांव से दक्षिण दिशा में मुसर जाति का लोग हैं वह जमीन दूसरे सिवान में पड़ता है जो बाढ़ से प्रभावित एरिया है वहां के अनुसार लोगों को सुरक्षित भूमि डैनियल परसोना में ही दिया जाए।
5. 1984-85 सन में सीलिंग का पर्चा एक एकड़ का मिला लेकिन अभी तक दखल कब्जा बिहार सरकार नहीं दिया है बिहार सरकार दखल कब्जा दिलाए।
6. नरकटियागंज आंचल में बिनवालिया मुसहर लोगों को
7. डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया जाए वहां के लोग काफी परेशान हैं तथा हरदी टेढ़ा गांव में मुसर लोगों को भूमि दिलाया जाए।
8. बगहा अंचल में ग्राम रूपालिया में दलितों को 5 डिसमिल भूमि दिया जाए तथा वहां संत 1984- 85 में सीलिंग का पर्चा मिला लेकिन दखल कब्जा नहीं मिला दखल कब्जा दिलाया जाए।
9. गौनाहा अंचल में तमाम ग्रामीणों को जो महादलित भूमिहीन लोगों को भूमि उपलब्ध कराया जाए वहां के लोगों को सन 1984- 85 में सीलिंग का पर्चा मिला लेकिन दखल कब्जा नहीं मिला दखल कब्जा दिलाया जाए।
10. बिहार सरकार मजदूरों को परमानेंट मजदूरी ₹700 की गारंटी करे । आदि मांगों को लेकर बेतिया संग्रहालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरमान साईं , जिला सचिव नागेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार अंबेडकर, किशोरी दास, गजेंद्र मांझी आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।