अजमेर आलम गौनाहा पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा/प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 और 9 के दर्जनों ग्रामीणों व बच्चों ने तख्तियां लेकर प्रखंड मुख्यालय गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की
“हम सब की यही पुकार नहीं सहेंगे कीचड़ की मार ”
वही इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गौनाहा को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें बताया गया है कि हम सभी ग्रामवासी इस आवेदन के माध्यम से श्रीमान को एक बहुत ही चिंताजनक मुद्दे से अवगत कराना चाहते हैं। प्रखंड गौनाहा के ग्राम परसा वार्ड संख्या 8 और 9 के सड़क की स्थिति बहुत ही ज़्यादा खराब है। प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में सड़क नहीं बनने की वजह से जल जमाव और कीचड़ जगह हो जाता है और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों से लेकर ग्रामीणों तक को आने-जाने में बहुत दुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है। किसी मरीज की तबियत अचानक खराब हो जाने के आपात स्थिति में एम्बुलेंस गाँव तक नहीं पहुँच पाती है। यहाँ तक कि स्कूल वाहन और गैस वाहन भी नहीं आता है। लोग अपने घरों से नहीं निकल पाते हैं और दैनिक क्रियाकलापों में बहुत ज़्यादा परेशानी होती है। वार्ड नंबर 8 एवं 9 के सड़क नहीं बनने के कारण प्रति वर्ष बारिश में सभी ग्रामीण प्रभावित होते हैं।
