नवमी को होगा भव्य लंगड़।
अजमेर आलम गौनाहा पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा/नवरात्र के सातवे दिन खुला माता का पट्ट। माता के दर्शन हेतु जुटी श्रद्धांलुओं की भीड़। प्रखंड क्षेत्र के गौनाहा, सहोदरा, पिपरा, मझरिया, बेलवा भीतिहरवा आदि स्थानों पर बने माता की मूर्तिपूजा हेतु आज नवरात्र के सातवे दिन पट्ट खुलने पर श्रद्धांलुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी स्थानों पर स्वच्छता व सुरक्षा का पूरा व्यवस्था की गयी थी। गौनाहा थाना, सहोदरा थाना व मटियरिया थाना के संयुक्त पुलिस बल द्वारा निगरानी रखी जा रही है ताकि श्रद्धांलुओं को कोई परेशानी ना हो। विदित हो की मझरिया पंचायत के मझरिया गाँव स्थित अष्टभुजी माता मंदिर मे सप्तमी के दिन भव्य व सुंदर तरीके से माता रानी का पूजन किया गया। इस पावन अवसर पर पाठक परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति व सक्रियता देखने को मिली। अपने पूर्वज पंडित स्व. रामचंद्र पाठक के स्मृति मे उनके द्वारा बनवायी गयी अष्टभुजी दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद ये प्रथम नवरात्र है, जिसे बहुत धुम धाम से उक्त परिवारजनों के द्वारा कलश स्थापित कर व उपवास रखकर नवरात्र की जा रही है। विदित हो की उक्त परिवार के सदस्यों द्वारा नवमी के दिन मंदिर परिसर मे लंगड़ की व्यवस्था भी की गयी है। सप्तमी के इस पावन अवसर पर मदन पाठक, शंभू पाठक, राजेंद्र पाठक, सुजीत पाठक, अरुण पाठक, अजय पाठक, डॉ हिमांशु शेखर, मुन्ना पाठक, गुड्डू पाठक, राहुल, सोनू, रवि, प्रिंस, श्याम, अमृत, प्रत्युश आदि उपस्थित रहे।
