मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट ने प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शबरी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा नगर स्थित मेरा स्वाभिमान कार्यालय मे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शबरी मिलन कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी 24को किया गया। इस दौरान मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने राम, लक्ष्मण, सीता के बाल स्वरूप में आए बच्चों के चरण धोये तथा शबरी मां के किरदार में बैठी बच्ची का भी पांव पखारा।


कार्यक्रम में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी तथा शबरी के रूप में बैठे बालकों ने सभी का मन मोह लिया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने उनकी आरती उतारी। इस दौरान भगवान श्रीराम सहित सबके नारे लगाए गए। इसके साथ ही कार्यालय परिसर से लेकर हॉस्पिटल चौक तक पैदल यात्रा निकाली गई। संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने उपस्थित राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई। यह हम सब के लिए गौरव की बात है। रामराज्य में कोई छोटा या बड़ा नहीं था आज भी हमारे समाज में कोई छोटा या बड़ा नहीं है। प्रभु श्री राम ने शबरी मैया की जुठी बेर खाकर यह साबित कर दिया जात-पात का भेद समाज के लिए गैर उचित है। हम सभी सनातनी हैं और हम सबको इस बात का ध्यान रखना चाहिए समाज में कोई भी छोटा या बड़ा नहीं है।इस मौके पर उमेश कुमार महामंत्री राजीव कुमार कार्यालय मंत्री प्रवीण कुमार कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर प्रचार मंत्री प्रेम कुमार गौड़ मीडिया प्रभारी अशोक राव मीडिया प्रभारी और सभी मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के सदस्य व नगर वसी मौजूद थे।

Leave a Comment