बगहा अनुमंडल में रामनगर बगहा सेमरा चिउटहा गंडक पार के पिपरासी मधुबनी भीतहा ठकरहा सहित सभी गांवों के मंदिरों चौक चौराहों पर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम नाम के जयघोष होता दिखाई दिया। इसी दौरान बगहा थाना के मेहुड़ा पंचायत में विशाल जुलूस निकाली गई। जिसमें हजारों राम भक्तों ने भाग लिया। इसी क्रम में बगहा थाना के दारोगा मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस के जवान सुरक्षा कवच में लगातार एक्शन मूड में दिखे । इस दौरान मेहुड़ा पंचायत के मुखिया विनोद कुमार सिंह, सरपंच गुड्डू वर्मा, अरविंद राव, नन्हें पांडेय, मनोज सिंह, विक्की सिंह भाजपा नेता श्वेतमणि सिंह उर्फ तुषार सिंह, मनोज मुखिया, पियूष सिंह, अशोक राव सहित सैकड़ों राम भक्त जुलूस की देखरेख में अपनी अहम भूमिका निभाई। –