
सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर पश्चिमी.चम्पारण।
वाल्मीकिनगर में थाना क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों का अब मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आज से सभी पीडीएस की दुकान पर आयुष्मान योजना के अंतर्गत योग्य लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा रहें हैं।इस बाबत पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति का आधार कार्ड और राशन कार्ड होना अनिवार्य है। इसे लेकर लाभार्थी अपने नजदीकी पीडीएस दुकान पर जाकर बनवा सकते हैं। यह भी बिल्कुल मुफ्त बनाया जा रहा है।इसके लिए पीडीएस और कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई और ऑपरेटर को टैग किया गया है। इस कार्य को तेजी से संपन्न कराया जा रहा है।