
आशुतोष जयसवाल बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 10 सितंबर। जायसवाल समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्रार्जुन के पूजनोत्सव को लेकर सोमवार को जायसवाल समाज संघ बगहा द्वारा एक बैठक स्थानीय सीताराम आश्रम,वार्ड संख्या 24 के समीप की गयी।जिसमे सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर मुन्ना प्रसाद जायसवाल को मनोनित किया गया।वही आगामी 10 नवंबर को होने वाले एक दिवसीय पूजनोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गयी।बैठक में निर्णय लिया गया कि निर्वाचित कमेटी के देखरेख में ही सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जायसवाल समाज के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद जायसवाल ने बताया कि एक दिवसीय समारोह में बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा पूजन तथा महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक मे बगहा अनुमंडल क्षेत्र के लगुनाहाँ,बगहा एक व दो,भैरोगंज,सेमरा,चिउटाहा सहित कई क्षेत्र से आए जायसवाल समाज के लोगों की उपस्थिति देखी गई।इस मौके पर आपसी सामंजस्य स्थापित कर आयोजन को यादगार बनाने की बात पर बल दिया गया।इस बैठक पर जायसवाल समाज के सभी सदस्य मौजूद थे।