पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा ।पुलिस जिला के चौतरवा और भैरोगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौतरवा पुलिस ने बाईक चोरी मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दुसरे साथी को रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को सुबह करीब 11:35 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अहिरौलिया निवासी दिव्याशू राव अपने सहयोगी के साथ अवैध हथियार लेकर बरिअरवा गांव में घूम रहा है। सूचना मिलते ही चौतरवा थाना की टीम ने थानाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने मौके से दिव्याशू राव (उम्र 21 वर्ष), पिता भुनेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका साथी सुजीत राव (उम्र 22 वर्ष), पिता यशवंत राव, निवासी बाबू परसौनी को रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्त दिव्याशू राव पर बथवरिया थाना कांड संख्या दर्ज है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी एक नाली और एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। वही दूसरी तरफ भैरोगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कदमहवा टोला बांसगांव मंझरिया गांव से एक देसी कट्टा , दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। भैरोगंज थानाध्यक्ष सीता केवट ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि उक्त गांव सुखदेव राम उम्र करीब 25 वर्ष पिता जीतेन्द्र राम अपने घर में अवैध हथियार रखा है। उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना के आलोक में छापेमारी अभियान चलाई गई, जहां तलाशी के दौरान घर के पास जमीन गढा हुआ एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक फायर खोखा बरामद किया गया। चौतरवा पुलिस की कार्रवाई में थानाध्यक्ष राहुल सिंह, सब – इन्स्पेक्टर काफिल अंजुम, मुकेश कुमार सिंह, भैरोगंज थानाध्यक्ष सीता केवट के साथ सब – इन्स्पेक्टर मोहित कुमार, बलराम कुमार, रौशन कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल शामिल रहे। चौतरवा और भैरोगंज के थानाध्यक्षों ने संयुक्त रुप से बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए रविवार को बगहा न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
