पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा।प्रखण्ड एक के पिपरिया में विजयादशमी के अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के युवाओं की ओर से हठी माई स्थान प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भण्डारे में शुद्ध देसी घी से बनी पूरी – सब्जी और खीर के प्रसाद का वितरण किया गया। जिसे सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ ग्रहण किया और प्रसाद का आनन्द लिया।
भंडारा प्रारम्भ होने से पहले युवा साथियों ने भगवान श्री राम और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना किया। भंडारा 11 बजे प्रातः शुरू हुआ और सांय 4 बजे तक चलता रहा वितरण स्थल पर प्रसाद ग्रहण करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सभी युवा साथी प्रसाद वितरण के लिए तन – मन एवं पूरी लगन से लगे रहें ।इस मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने वेदों के अनुसार जीवन जीकर आदर्श स्थापित किया।इस पुण्य कार्य में सभी ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर बैदू चौधरी, दीपक कुमार चौहान,सीताराम गोंड, सुरेश चौधरी,राजू चौहान, धर्मेंद्र चौहान,संतोष गुप्ता,दिलीप चौहान समेत समस्त ग्रामवासी का सराहनीय सहयोग रहा।
