
बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 01 मार्च।
शुक्रवार को बगहा नगर थाना परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर पूजा समिति द्वारा एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता सब इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्वक मनाएं जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कई प्रमुख बातें रखी गई।पुलिस पब्लिक पूजा समिति के तत्वाधान में जिसमें आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि को लेकर पूजा एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूजा समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में सब इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाये। किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।अगर किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत 112 नं पुलिस को सूचना करें। बैठक में पूजा समिति के व्यवस्थापक मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सतीश वर्मा, मोबिन अंसारी, मोहम्मद गयासुद्दीन, मदन यादव, प्रेम सागर चौधरी, अविनाश चौधरी, अजय रावत, मोहम्मद तय्यब,
समाजसेवी इंद्रसेन पांडेय, सुनील सिंह, वार्ड पार्षद मोहन साहू के साथ तमाम पूजा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।