
गौनाहा/प्रखंड अंर्तगत मेहनौल पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय हौदा डुमरा के बगल में केनरा बैंक का सीएसपी खुलने से ग्रामीणों में खुशी है।वहीं स्थानीय ग्रामीण नेशार अंसारी , जहरुद्दीन अंसारी,शाहिद प्रवेज़,खुरशेद आलम, अख्तर अंसारी, इस्लाम अंसारी, मकबूल आलम आदि ने बताया कि बैंक से लेन-देन के लिए कई किलोमीटर दूर गौनाहा, हरीनगर व नरकटियागंज जाना पड़ता था। इस दौरान परेशानी के साथ साथ सुरक्षा की चिंता बनी रहती थी साथ ही घंटों का समय नष्ट हो जाया करता था। अब गांव में सीएसपी खुल जाने से इन परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी ।वही सीएसपी संचालक मुमताज आलम ने बताया कि यह सीएसपी केनरा बैंक के नरकटियागंज ब्रांच से लिंक है l वही आगे उन्होंने बताया कि मेरे यहां अकाउंट ओपनिंग, कैश डिपोजिट,कैश विड्रोल के साथ साथ एटीएम व चेक बुक निर्गमन की सुविधा दिया जा रहा है। वही सुदूर क्षेत्र में सीएसपी खुलने से सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों को जीरो एकाउंट खुलवाने के लिए दूर जाकर बैंकों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।